बुलंदशहर। उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा का रहा दबदबा, विज्ञान क्विज का हुआ आयोजन

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, के द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा एआरपी शिकारपुर डॉ मनमोहन रोहिला एवं प्रियंका रूहेला के द्वारा किया गया। बीईओ सुनील कुमार सिंह, ने बताया कि सरकार के द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे‌। 

एआरपी डॉ मनमोहन, ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर निहित प्रतिभा को तराशा जा सकता है एआरपी प्रियंका ने समस्त प्रतिभागि तथा उनके अध्यापकों को बधाई दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के अनमोल गौतम, द्वितीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के वर्षा तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय सुर्खुरू के रमा राघव, चतुर्थ स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा के विमल कुमार तथा पंचम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय करीरा के बुलबुल को प्राप्त हुआ। 

प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले दस बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा उनके गुरुजनों को भी पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार वर्मा, केहर सिंह, तुलसीराम, सुदेश कुमार, फहीमुद्दीन अंसारी, रचना बाजपेई, रेनू गौतम, मीरा रानी, सोहनपाल, प्रवीण शर्मा, विजयपाल, इम्तियाज, आदि अध्यापक मौजूद रहे कार्यक्रम के व्यवस्था में दीपक चौधरी, सौरभ गोयल ,इकबाल, आबिद, मुनेश कुमार, आरिफ, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال