ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थ के दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक किलो स्मैक और 36 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया।
दोनों आरोपियों की शिनाख्त मोहन वर्मा निवासी जयपुर (राजस्थान) हाल निवासी सिद्धार्थ विहार, थाना विजयनगर गाजियाबाद और आबिद उर्फ भोंदल निवासी मोहल्ला रूकनसराय, कोतवाली नगर बुलंदशहर के रूप में हुई।
इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करों से एक कार और एक लाख पांच हजार रुपये भी बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहन वर्मा और आबिद शातिर किस्म के अपराधी और मादक तस्कर हैं। दोनों अभियुक्त बलेनो कार से मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम बंदाखेड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी कर बुलंदशहर के रास्ते सप्लाई करने जा रहे थे।
अभियुक्त गांजा और स्मैक की तस्करी कर जनपद बुलंदशहर, बदायूं, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, और बिहार में सप्लाई करते थे। दोनों तस्करों पर थाना कोतवाली नगर और थाना खुर्जा नगर में 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं।