ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के चार ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं।
एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी यात्री बनकर ई-रिक्शा में सवार होते थे और मौका देखते ही चालक को चकमा देकर ई रिक्शा लेकर फरार हो जाते थे और उनके द्वारा दिल्ली से ही चार ई-रिक्शा चुराए गए है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र भगवानदास बदायूं, सूरज पुत्र अनोखे लाल साहू काशीराम नगर एटा और प्रेम वीर सिंह पुत्र पोस्ट की लाल साहू बदायूं हुई है।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू पर सात मुकदमे, सूरज पर 8 मुकदमे और प्रेमवीर पर सात मुकदमे दिल्ली और बुलंदशहर में दर्ज है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों से चोरी किए गए चार ई रिक्शा, दो 315 बोर के तमंचे मय दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
तीनों चोरों की गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर, एसआई इमाम जैदी, एसआई धर्मेंद्र यादव आदि सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस बल रहा।