ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर: सड़क दुर्घटना के मामले में 25 साल से फरार चल रहे वांछित अतीकुर्रहमान को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अनूपशहर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि 25 साल पहले सड़क दुर्घटना प्रकरण में फरार चल का वांछित जहांगीराबाद में स्याना अड्डे के पास एक किराए के मकान में रहता है।
सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद्र शर्मा ने पुलिस टीम एसएसआई पप्पू सिंह ठैनुआं, कांस्टेबल विकुल कुमार व महिला प्रेमा के साथ स्याना अड्डा बुलंदशहर के पास घेराबंदी कर वांछित अतीकुर्रहमान पुत्र इशाक, निवासी वंशीधर, थाना जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वांछित से वर्ष 1996 में एक व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जमानत के बाद वह फरार चल रहा था। इसको लेकर पुलिस ने कई टीमें भी गठित कर रखी थी। पुलिस ने वांछित का मेडिकल कराकर एसीजेएम कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया है।