ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा। विवाहिता को मारपीट कर ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने ससुरालीजन पर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए जेठ पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। वहीं विवाहिता ने मायके पक्ष के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता रविवार को कोतवाली पहुंची। वहां उसने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बुलंदशहर क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। जिसमें उसके स्वजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसके बावजूद भी ससुरालीजन दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि जेठ ने विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें भी की। अब शनिवार शाम को आरोपितों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।