ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर में आपस में लड़ते हुए 2 सांडो में से एक सांड गहरे कुएं में जा गिरा। फायर फाइटर्स ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर कुएं में गिरे सांड को एक घंटे की मशक्कत के बाद कुए से बाहर निकाला और सांड का उपचार कराकर जीवन दिया।
ये है मामला
ऊंचा गांव ब्लाक के ग्राम रघुनाथपुर का है, जहां दो सांड आपस में लड़ाई करते वक्त एक कुएं में जा गिरा। जिसकी सूचना एक रास्ते चलते शिव कुमार राणा ने पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया।
थाना नरसेना पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मिलकर कोशिश की, लेकिन वह सांड को बाहर नहीं निकाल पाए। उसके बाद थाना नरसेना पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मिलकर कोशिश की, लेकिन वह सांड को बाहर नहीं निकाल पाए उसके बाद शिव कुमार राणा ने उसकी सूचना जिलाधिकारी बुलंदशहर को दी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सभी आपातकालीन सेवा वहां पर भेज दी गई।
बुलंदशहर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मात्र एक घंटे से भी कम समय में तुरंत रघुनाथपुर पहुंच गई। जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ग्रामीणों की सहायता से सांड को बाहर निकाला। ऊपर से नीचे गिरने की वजह से जिसका तुरंत ही मेडिकल सहायता दी गई।