ब्यूरो ललित चौधरी
औरंगाबाद। प्रेमी संग गई किशोरी ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने पुलिस को बिना बताए बिटौड़ा में शव रखकर फूंका दिया। बुधवार को घटना का पता चलने पर पुलिस ने राख से अवशेष निकाल कर पिता व चचेरे भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह है मामला
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 दिसंबर को देवी के जागरण था। इसमें शामिल होने के लिए गांव की एक किशोरी गई थी, जो भजन गायक प्रेमी के साथ चली गई थी। स्वजन अगले दिन किशोरी को अनूपशहर क्षेत्र से भजन गायक के घर से बरामद कर उसे अपने घर ले आए, लेकिन इस पूरे मामले की जानकारी स्वजन ने पुलिस को नहीं दी थी।
स्वजन किशोरी को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह प्रेमी के साथ जान की जिद कर रही थी। बताया गया है कि 21 दिसंबर की शाम को किशोरी ने इसी विवाद के चलते अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। स्वजन ने बदनामी की डर से पुलिस को जानकारी नहीं दी और रात में किशोरी के शव को बिटौड़ा में उपलों के बीच में रखकर फूंक दिया।
स्वजन घर का ताला लगाकर फरार
बुधवार को गांव के किसी व्यक्ति इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस किशोरी के घर पहुंची तो स्वजन घर का ताला लगाकर फरार मिले। इसके बाद पुलिस ने राख से किशोरी के अवशेष निकाले। पुलिस ने अपनी तरफ से किशोरी के पिता संजय और चचेरे भाई विनोद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ औरंगाबाद महेंद्र सिंह ने आनर किलिंग की घटना से इन्कार किया है। उनका कहना था कि पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर किशोरी ने फांसी लगा ली थी।
इनका कहना है...
किशोरी के आत्महत्या करने के मामले में पिता और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी के अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी सिटी।