सोशल मीडिया : फोटो |
रिपो० राजेश शर्मा
औरंगाबाद। अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की क्रिकेट टीम के कप्तान को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया।इससे गुस्साए आरोपी छात्रों ने क्रिकेट कप्तान पर तमंचा तानते हुए मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
लखावटी गांव निवासी राज सिंह क्षेत्र के अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में एमए तीसरे सेमेस्टर का छात्र है।साथ ही कालेज की क्रिकेट टीम का कप्तान भी है।
बीते दिनों 21 दिसंबर को एक गांव निवासी अमर सिंह इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दौलताबाद के दो छात्रों ने छेड़छाड़ कर दी थी। जिसकी शिकायत छात्रा ने गांव निवासी राज सिंह से की थी।
राज सिंह ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए आरोपी छात्रों को हिदायत दी थी, कि छात्रा से छेड़छाड़ ना करें। इस बात बौखलाकर 22 दिसंबर को दोनो छात्र हाथों में तमंचे लेकर कालेज परिसर में क्रिकेट की कोचिंग कर रहे राज सिंह के पास पहुँचे और दोनों ने तमंचे तान दिये।