ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। थाना क्षेत्र में पुलिस व आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से नकली पेट्रोल की बिक्री का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में नकली पेट्रोल के गोदाम पर छापेमारी के बाद पुलिस व आपूर्ति विभाग की पोल खुल गई है। पकड़े गए गोदाम से मिलावटी तेल क्षेत्र के दर्जनों गांव में सप्लाई किया जा रहा था। पेट्रोल के 17 ड्राम बरामद हुए, जिनमें करीब तीन हजार लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है।
थाना क्षेत्र के ऊंचागांव ,नरसेना ,दौलतपुर कलां, चंदियाना सहित आधा दर्जन गांव में चाय, परचून की दुकान पर मिलावटी पेट्रोल खुलेआम बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है दुकानों पर अवैध रूप से बिकने वाला पेट्रोल महंगे दामों पर तो मिलता ही है साथ ही 6 माह में ही बाइक के साइलेंसर को भी गला देता है।
पुलिस की मिलीभगत से अवैध पेट्रोल की बिक्री का धंधा खुलेआम किया जा रहा है। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की जाती रही है। ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।