रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर / खुर्जा। कल तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना हादसे में प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत व उनके अन्य साथियों का निधन हो गया।
जिससे पूरा देश प्रदेश बुलन्दशहर खुर्जा को असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ा और NREC महाविद्यालय खुर्जा के छात्रों ने सैनिकों की आत्माओं की शांति के लिए कुछ समय का मौन धारण किया और कई छात्रों ने उनके बीते हुए वीर कार्य को बताते हुए अपना अपना मत रखा।
पंडित अनुज भारद्वाज ने सबसे विचार मिमर्श किए और बताया कि यह अत्यंत दिल दहलाने वाली घटना है ये दुर्घटना नहीं किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है वहां मोजूद सभी व्यक्तियों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करी कि सभी अमर शहीदों की दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।
इस मौके पर पंडित अनुज भारद्वाज, राजा गौतम, मनीष ठाकुर, विशाल कुमार, आकाश कुमार, सूरज कुमार, कुलदीप ठाकुर, अमित गौतम, आदि मौजूद रहे ।