रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर। अनूपशहर तहसील के गांव मलकपुर में श्री संतोष मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय पर जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री संतोष मेमोरियल चिल्ड्रन एकेडमी पर दर्जन भर गांवों के 101 जरूरतमंद ग्रामीण आंचल की गरीब बेसहारा अनाथ बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए निशुल्क जर्सी वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश चौहान डायरेक्टर एम एस एम ई उत्तर प्रदेश भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक विशंभर दयाल शर्मा द्वारा की गई एवं संचालन संस्थान के डायरेक्टर ठा. विजय राघव ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर ठाकुर विजय राघव ने बच्चों से ज्ञान अर्जित कर गांव व देश का नाम रोशन करने को कहा बच्चे ही देश का भविष्य हैं संस्थान के विद्यालय का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ग्रामीण अंचल से जरूरतमंद बेसहारा बच्चों को शिक्षित बनाना है उन्होंने बताया हमारे आसपास काफी ऐसे लोग होते हैं जिनकी जिंदगी पर्याप्त संसाधनों के अभाव में थम जाती है।
बस ऐसे ही लोगों का निस्वार्थ भाव से दामन थामने का काम कर रही है संस्थान संस्थान द्वारा गरीबों के हित में वस्त्र दान अभियान विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है कार्यक्रम में आए हुए अतिथि राकेश चौहान विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह राघव भाजपा नेत्री ज्योति परमार विजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की सेवा संस्थान द्वारा की जा रही जनहित में समाज सेवा व अंतिम पायदान पर खड़े आर्थिक रूप से कमजोर बिना माता-पिता के बच्चों को ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर वितरण करने के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए।
वृक्षा रोपण ब्लड डोनेशन बच्चों को निशुल्क शिक्षा सफाई अभियान यातायात सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता अभियान सहित अन्य समाज के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सभी से सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रानी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट कर सहयोग करने की कामना की इस मौके पर सेवा सेवा सैनिक विजय चौधरी अशोक कुमार विशंभर दयाल शर्मा ज्योति परमार क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह बबली कुमारी दानिश सैफी सतीश चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।