ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में अरनिया और खुर्जा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें अलीगढ़ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।
अरनिया क्षेत्र के पहावटी के निकट रविवार दोपहर को दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार गांव गभाना निवासी नितिन, रोहित और अलीगढ़ जनपद के गांव अतरौली निवासी हामिद तथा दूसरी बाइक सवार मुकेश चौहान निवासी गांव रूकपुर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हामिद, नितिन और रोहित की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें अलीगढ़ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया, जबकि मुकेश का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है। उधर दूसरी तरफ गांव टैना के निकट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जेवर कस्बा निवासी आकाश, संदीप और रविद्र घायल हो गए। जिन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।