बुलंदशहर। जिले में गांजे के तस्करी का एक हफ़्ते में आया दूसरा मामला, 21 किलों गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

पहासू। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से गांजा की सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से गांजा, तमंचा, छुरा मिले हैं। तस्कर कार की नंबर प्लेट बदलकर एटा से दिल्ली गांजा की सप्लाई करने जा रहे थे।

शनिवार को पुलिस व स्वाट टीम अलीगढ़ चौराहे पर संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान मुखविर ने पुलिस को छतारी की तरफ से स्विफ्ट कार में गांजा सप्लाई करने वाले के बारे में जानकारी दी। 

पुलिस टीम ने अलीगढ़ चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस ने छतारी की तरफ से एक सफेद रंग की कार को रोक लिया। कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम वसीम पुत्र वशीर अहमद निवासी मोहल्ला नेजा शिकारपुर व दूसरे ने अपना नाम इसराइल पुत्र इस्माइल निवासी काजीवाड़ा शिकारपुर बताया। 

पुलिस को तलाशी में वसीर के पास से तमंचा व इसरायल से छुरा तथा कार में करीब 21 किलो गांजा मिला है। दोनों तस्कर कार की नम्बर प्लेट बदलकर गांजा सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال