बुलंदशहर। एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों के साथ की शान्ति समिति की बैठक

2498 पाठक खबर पढ़ रहे

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। कोतवाली परिसर में एसडीएम आशीष कुमार व सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की। 

मौसम बदलते ही नगर समेत देहात में होने वाली चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया साथ ही जागरूक रहने के लिए अपील की और व्यापारियों ने अधिकारियों को नगर की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। 

कोतवाली परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित में व्यापारियों की समस्याओं को सुना एसडीएम आशीष कुमार, व पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, ने कहा कि पुलिस लोगों के साथ है अगर किसी भी समय कोई पुलिस को सूचना देगा तो पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचेगी। व्यापारियों ने कहा कि देशी शराब के ठेके के पास कुछ व्यक्ति उत्पात मचाते हैं और बैठते है जिसमें तुरन्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। नगर में अभी भी कुछ जगहों पर जाम लगता है जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा को निर्देशित किया गया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने कहा कि जगह - जगह प्वाइंटों पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उनसे कहा जाएगा। व्यापारियों ने एसडीएम आशीष कुमार, से कहा कि परशुराम चौक के निकट डिवाइडर पर कुछ व्यापारियों संगठनों द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए थे जो नगर पालिका द्वारा पानी नहीं लगाने से पेड़ पौधे खराब हो गए हैं शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, ने कहा कि नगर पालिका ध्यान दें। 

बैठक में एस आई रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, गुलाब चौधरी, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, संजीव कुमार तौमर, गोरव मित्तल, दीपू सिंघल प्लाई बोर्ड वाले, आशीष कुमार, भूपेश सैनी, पुरूषोत्तम, विजय मित्तल, नमन जैन, ओमदत्त शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, रामनरेश शर्मा, आसिफ सैफी, सुनील कुमार जैन, राशिद सैफी आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने

نموذج الاتصال