रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर। खानपुर पीड़ितों की फरियाद पर सुनवाई न करने पर थाना पुलिस रिकॉर्ड कायम करने में लगी हुई है पीड़ित थानों के चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस उनकी रिपोर्ट तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझ रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव भर्रा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही नौ लोगों पर चुनावी रंजिश पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था पीड़ित ने थाना पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की, वहीं थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न होती देख पीड़ित ने एसएसपी के कार्यालय पर भी गुहार लगाई है। आला अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद भी मारपीट के आरोपी गांव में ही खुले आम घूम रहे है।