बुलंदशहर | पुलिस अधिकारियों ने सुनीं व्यापारियों की समस्या,दिए सुरक्षा के सुझाव

रीशू कुमार

बुलन्दशहर :  संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन व व्यापार मंडल एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गया अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया साथ ही उनसे सुझाव मांगे गए एवं उन्हें कुछ सलाह भी दी गई है तथा व्यापारियों को गार्ड रखने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे अपराध नियत्रंण में मदद मिल सकें तथा व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचने हेतु भी जागरूक सचेत किया गया इसके अतिरिक्त व्यापारियों से कहा गया कि वह शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में भी सहयोग दे उक्त मीटिंग में जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال