रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बजरंगबली चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं शिकारपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वारन्टीयों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने बताया कि हरभूल शर्मा पुत्र चन्द्रभान शर्मा निवासी गांव जलालपुर कटोरा थाना शिकारपुर, को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु.अ.सं. 458/21 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत किया।
बता दे कि उमेश कुमार पुत्र राकेश सिंह निवासी मौहल्ला कोट कलां थाना शिकारपुर से 180 रूपयें पर्चा सट्टा बरामद हुआ मुखबिर की सूचना पर अनाज मण्डी से गिरफ्तार किया गया, राजीव पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव रायपुर थाना शिकारपुर वाद संख्या 1360/10 धारा 4/25 ACT चालानी थाना खुर्जा नगर को ग्राम रायपुर मौजम्मपुर वारन्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भोजवीर उर्फ भोजा पुत्र नीरज सिंह निवासी गांव पलड़ा थाना शिकारपुर सम्बन्धित ST NO-798/20 धारा 452/302/34 भादवि चालानी शिकारपुर को ग्राम पलड़ा वारन्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई संतोष कुमार रावत, सोनपाल शर्मा, सुनील मावी, निशान्त, गिरफ्तार करने में मौजूद रहे।