रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर। साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों और जनसेवा केंद्र संचालकों को जागरूक किया गया।
इसके तहत एटीएम कार्ड का प्रयोग स्वयं करने, ऑनलाइन खातों के लिए सुदृढ़ पासवर्ड बनाने, समय-समय पर पासवर्ड बदलने, ओटीपी की जानकारी किसी अन्य को न देने आदि के बारे में जानकारी दी गई।
बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरिक हॉल में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर की उपस्थिति में साइबर क्राइम टीम द्वारा व्यापारियों और जनसेवा केंद्र संचालकों को जागरूक किया गया।
इसमें साइबर क्राइम टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि एटीएम कार्ड का प्रयोग स्वयं करें अथवा विश्वसनीय व्यक्ति द्वारा की कराएं। एटीएम से रुपये निकालते हुए अकेले रहे और अपनी मौजूदगी में पेमेंट कराएं।
ऑनलाइन खातों के लिए सुदृढ़ पासवर्ड बनाए, जिसमें अक्षर, नंबर और स्पेशल करेक्टर अवश्य शामिल करें। नियमित तौर पर पासवर्ड बदलें। मोबाइल नंबर बदलने की दशा में तत्काल बैंक को सूचित करें।