बुलंदशहर। नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने जमकर लगाईं क्लास कर्मचारियों की, दिन निकलते ही कई वार्डों का निरीक्षण

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर कि निम्न गलियों का निरीक्षण किया नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं मिली तो तुरन्त जिस वार्ड में सफाई कर्मचारी की ड्यूटी थी उसे तुरन्त उस वार्ड में बुलाया। साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली।

फूलवती राना ने कहां की वार्डों में सफाई सही होनी चाहिए वहीं पानी की सप्लाई का भी निरीक्षण किया तो किसी वार्ड में पानी की सप्लाई सही मिली तो किसी वार्ड में पानी की सप्लाई सही नहीं मिली पानी की सप्लाई की टंकी टूटी देख और पानी सड़क पर चलता देख नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, का पारा हाई हो गया तुरन्त उन्होंने पानी की सप्लाई देख-रेख करने वाले को वार्ड में बुला कर जमकर लगाईं क्लास और बिजली के खंभों पर जल रही लाइट नगर पालिका के द्वारा लाइट जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका द्वारा लाइट जलानी व बन्द करने की जिम्मेदारी है लाइट कर्मचारियों जो कि शनिवार की सुबह बिजली के खंभों पर लगी हुई लाइट अधिकांश जल रही थी लाइट जली देख नगर पालिका चेयरमैन, का पारा चढ़ गया। 

उन्होंने तत्काल प्रभाव मे लाइट की जिम्मेदारी निभा रहे रितिक शर्मा, को बुला कर जमकर फटकारा लगाई, वहीं नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने लोगों से अपील करी है कि पानी को व्यर्थ ना बहाये कहीं पानी लीकेज हो रहा है तो तुरन्त नगर पालिका में सूचना दें नगर पालिका के द्वारा पानी सप्लाई की देखरेख करने वाले को हिदायत दी की किसी भी वार्ड में पानी लीकेज होता है तो तुरन्त लीकेज को सही कराया जाएं नगर पालिका के कर्मचारियों में चर्चा की चेयरमैन साहब, नगर के वार्डों में घूम रही है और क्लास लगा रही है अब तो समय से ही वार्डों में कार्य करना पड़ेगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال