बुलंदशहर। ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे राज्य मंत्री अनिल शर्मा

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। शिकारपुर में दो माह पूर्व हुई छात्रा की मौत पर फर्जी नामजदगी और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए राज्य मंत्री अनिल शर्मा मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिकारपुर पुलिस पर नामजद आरोपितों के घर तोड़फोड़ करने और लोगों से अभद्रता के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने राज्यमंत्री को पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ये है मामला

दो माह पूर्व स्कूल में छेड़छाड़ के बाद छात्रा ने घर जाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पीड़ित पिता ने आठ लोगों को नामजद करते हुए आत्महत्या को प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित दंपती दो दिनों से कलक्ट्रेट पर गेट पर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है।

मंगलवार को गांव जखेता के 50 लोगों और महिलाओं के साथ पहुंचे राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह से बताया कि शिकारपुर पुलिस ने आरोपितों के घरों में तोड़फोड़ की और घर में मौजूद लोगों से अभद्रता की। 

बताया कि छात्रा की आत्महत्या को प्रेरित करने में दोषी जेल चले गए लेकिन पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है। एसएसपी ने बताया कि छात्रा की मौत हुई है और पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। राज्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच कर फर्जी नामजदगी हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال