ब्यूरो ललित चौधरी
शिकारपुर पुलिस ने अजय हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया है। एसएसपी के अनुसार शादी की पार्टी में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने अजय की गला दबाकर और ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद शव को कार की डिग्गी में डालकर मगरमच्छों का निवाला बनाने के लिए काली नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का अधजला आईकार्ड, अधजले कपड़े आदि सामान बरामद किया है।
ये है मामला
बीते दिनों 29 नवंबर को शिकारपुर नगर की नई आबादी मोहल्ला शिवलोक कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का पुत्र अजय कुमार शर्मा (25) वर्षीय लापता हो गया था। परिजनों ने तहरीर देकर बताया था कि 29 नवंबर की दोपहर एक बजे शिवलोक कॉलोनी निवासी गोल्डी उर्फ दीपांशु अपनी शादी की पार्टी देने के बहाने अजय को बुलाने आया था। उसके साथ तैयबपुर निवासी लोकेश उर्फ भाटी, खुर्जा बस अड्डा निवासी शिवम, हाथरस निवासी सागर ठाकुर और फरीदाबाद निवासी सागर ठाकुर, तैय्यबपुर निवासी सुमित ने तहसील के पास हनी शर्मा के होटल पर शादी की पार्टी की।
देर रात 11 बजे तक अजय के वापस न लौटने पर उसकी तलाश की। बाद में परिजन होटल पहुंचे जहां अजय की मोटरसाइकिल खड़ी थी। पूछने पर होटल मालिक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
जेल भेजे गए चारों आरोपी
पुलिस ने चार आरोपियों गोल्डी उर्फ दीपांशु , शिवम उर्फ विवेक, सुमित और हनी पर गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 120(B), 34 की वृद्धि करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली
अजय हत्याकांड के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सन्तोष कुमार रावत, एस आई सुखपाल सिंह, मौहम्मद आजाद, राहुल वाशिष्ठ, सुनील मावी।
देखें वीडियो,,,