ब्यूरो ललित चौधरी
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित माइक्रान्युट्रीटेंट, फर्टीलाइजर और पेस्टीसाइट का उत्पाद करने वाली फैक्ट्री देर शाम अचानक धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर सिकंदराबाद, खुर्जा, डिबाई और बुलंदशहर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने से प्रयास किया।
हालांकि केमिकल के आग पकड़ने से हालात बेकाबू रहे, गनीमत रही की शाम पांच बजे सभी मजदूर फैक्ट्री से निकल गए थे और चौकीदार ही मौजूद रहा। ऐसे में किसी जनहानि की आशंका नहीं है।
हाइवे स्थित सिकंदराबाद की जोखाबाद चौकी क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ई-9 में कोरोमंडल एग्रीको प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में मोइक्रान्युट्रीयेंट, फर्टीलाइजर एंड पेस्टीसाइट का बनाने तथा पैकिग का कार्य होता है। शाम करीब साढे सात बजे फैक्ट्री से आग उठती दिखाई दी तो चौकीदार ने दिल्ली में रहे रहे मालिकों और फैक्ट्री प्रबंधक ने को सूचना दी।
सूचना पर सिकंदराबाद, खुर्जा, डिबाई और स्याना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें काफी ऊंचाई तक पहुंच रही थी। पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों का ज्वलनशील पदार्थ और सामान हटवाया। हालांकि फैक्ट्री के चारों ओर ऊंची-ऊंची बाउंड्री होने के चलते आग बाहर नहीं आई।
कैमिकल ने भयावह हुई स्थिति
फैक्ट्री में मौजूद कैमिकल के चलते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। आग के शोले काफी ऊंचाइयों तक निकले। माना जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा कच्चा माल व तैयार किए गए बैग भी जलकर राख हो गए हैं।
लाखों रुपये का नुकसान
कोरोमंडल एग्रीको प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक ने फैक्ट्री के मालिक राजकुमार हैं जो दिल्ली में रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व कोरोमंडल ग्रुप को किराये पर फैक्ट्री चलाने के लिए दे दी थी। बताया कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा ही है। उन्होंने बताया कि करीब 40 से 50 लाख रुपये का सामान सहित जरूरी दस्तावेज आदि भी जल गए हैं।