रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को एसपी देहात, सीओ सुरेश कुमार के निर्देशन में शिकारपुर पुलिस द्वारा 29/11/2021 को अपराह्न अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला मूर्ति बिहार थाना शिकारपुर को उसके दोस्तों गोल्डी उर्फ दीपांशु शर्मा ने अपनी शादी की पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिल कर पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेतकर नृशंस हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा के शव को कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में आंचरूकला काली नदी के पुल से नदी में फेंक दिया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 445/21 धारा 365,302,201,120बी34 भादवी गोल्डी उर्फ दीपांशु शर्मा आदि 8 नफर अभियुक्त पंजीकृत है उक्त घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त सागर राठौर पुत्र अजीत राठौर निवासी अभिमन्यु अपार्टमेंट डी ब्लॉक राजेंद्र पार्क थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव, हरियाणा को निर्माणाधीन कृष्ण धाम मन्दिर शिकारपुर से गिरफ्तार किया है।
इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी नम्बर DL 3C AL 4473 एसेन्ट कार बरामद हुई है विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सागर राठौर उपरोक्त पर एसएसपी द्वारा 25000 रूपयें का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस प्रशासन ने अपने पुराने हाथ खोलते हुए समय रहते गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, सुधीर कुमार, गुलाब, कपिल कुमार, राजवीर सिंह, मौजूद रहे ।