बुलंदशहर। किसानों के खातों के साथ हो रही गड़बड़ी और अनेक समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। सलेमपुर भारतीय किसान यूनियन बुलन्दशहर के निवर्तमान जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक सलेमपुर में किसानों के खातों के साथ हो रही गड़बड़ी एवं बैंक कर्मियों के मनमाने रवैये, उनके द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार एवं किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। 

बैंक मैनेजर को धूप में बैठाया काफी देर बाद पंजाब नेशनल बैंक के जिला प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता, के मौके पर पहुंचने के बाद शाखा प्रबंधक ने मांगी माफी काफी मान मनोबल के बाद शाखा प्रबंधक को रिहा किया। 

योगेंद्र सिंह, ने बताया कि भविष्य में किसी भी किसान के साथ गलत बर्ताव या गलत व्यवहार किया गया तो बैंक मैनेजर एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ लिखित में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर थाना अध्यक्ष सलेमपुर अपनी समस्त टीम के साथ मौजूद रहे धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह, संजू चौधरी, धर्मवीर सिंह, सुभाष भगत, गुलवीर महाशय सूबेदार जगपाल सिंह, योगेश सिंह जोगी, विनोद फौजी, भूरा सिंह, डॉ विजय सिंह, जतन सिंह, सूबेदार राजवीर सिंह, डॉ,सुंदर सिंह, समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال