बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस ने जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत माता ने एक सच्चे सपूत को खोया, भरपाई संभव नहीं

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश/दुर्घटना में देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सेनाधिकारियों के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

एसएसपी बुलन्दशहर संतोष कुमार ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश/दुर्घटना में देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत सहित अन्य सेनाधिकारियों का आकस्मिक निधन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह दुर्घटना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।


 गुरुवार सुबह पुलिस कप्तान बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में CDS जनरल बिपिन रावत जी व अन्य सेनाधिकारियों/दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, 02 मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही ईश्वर से कामना की गई कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह आघात दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال