बुलंदशहर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत

 

रिपो० राजेश शर्मा

अहमदगढ़। डिबाई-शिकारपुर मार्ग पर क्षेत्र के गांव मोरजपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया।

क्षेत्र के गांव मोरजपुर निवासी ग्राम प्रधान के पति डा. भीमप्रकाश ने बताया कि गांव निवासी सोनपाल 55 वर्ष पुत्र हरी सिंह व कुलदीप 35 वर्ष पुत्र शंभू सिंह मंगलवार शाम करीब 4 बजे बाइक द्वारा डिबाई से अपने गांव वापस लौटते समय स्थित क्वालिटी डेयरी के सामने पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु डिबाई चिकित्सालय भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। अलीगढ़ मेडिकल ले जाते समय रास्ते में ही अधेड़ सोहनपाल की मौत हो गई। 

थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال