ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। अनूपशहर क्षेत्र के गांव अनीवास निवासी सेना के हवलदार अरूण राघव अंबाला सेना कार्यालय में तैनात थे। बीमारी के चलते निधन हो जाने पर मस्तराम गंगा तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नागरिकों ने जयकारे लगाए।
बुधवार को गांव अनीवास के लाल अरूण राघव (35)पुत्र वीरपाल सिंह राघव का सोमवार को देर शाम अंबाला में बीमारी के चलते निधन हो गया था। वे सेना मे हवलदार के पद पर अंबाला सेना कार्यालय में कार्यरत थे। उनके पिता वीरपाल सिंह भी सेना से सेवानिवृत हुए है।
अरूण राघव का पूरा परिवार अहमदाबाद में रहता है। अरूण राघव के दो बेटे 13 वर्षीय युवराज तथा 9 वर्षीय तनु है। मंगलवार की देर रात्रि अरूण राघव का शव पैतृक गांव अनीवास लाया गया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने तिरंगा ध्वज लेकर अरूण राघव का अंतिम यात्रा पैदल प्रारम्भ की। जबकि अरूण का शव सेना के बाक्स में साथ चल रहे पालिका के शव वाहन में रखा हुआ था।
राष्ट्र भक्ति के जयकारे लगाते हुए अनूपशहर के बाजार से निकलने पर अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों द्वारा अरूण के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। गंगा तट पर बाबूगढ़ छावनी से आए सेना के जवानों की टीम ने तिरंगा ओढ़ाकर पुष्प चक्र चढ़ाने के बाद गारद सलामी देकर सैन्य सम्मान किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार अरूण के 13 वर्ष के पुत्र युवराज ने मुखाग्नि देकर किया।
इस मौके पर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह, सपा नेत्री कुसुम शर्मा, महाराज सिंह, दिनेश कुशवाहा, ज्ञानेन्द्र सिंह, पवित्र कौशिक, श्याम प्रधान, चन्द्रपाल सिंह फौजी, रामपाल सिंह, जगपाल सिंह, राजकुमार राघव आदि मौजूद रहे।
डीजे पर नाचने को लेकर भिड़े बराती और घराती
खानपुर। नगर के अंबेडकर वार्ड में मंगलवार को आई बरात में डीजे पर नाचने के लिए बरातियों और घरातियों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को नगर के अंबेडकर वार्ड निवासी जयप्रकाश की पुत्री की शादी थी। मेरठ के नानकपुर से बरात आई थी। देर रात खाने के बाद डीजे पर नाचने को लेकर कुछ बरातियों व घरातियों में कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडों व ईंट पत्थर हमला कर दिया। हमले में लड़की के मामा व लड़का पक्ष से एक रिश्तेदार सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौजूदगी में विवाह की सारी रस्मों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।