बुलंदशहर। शिक्षित व सजग नारी है भविष्य की दूरी : प्रियंका रूहेला

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर के परिषदीय विद्यालयों में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया महिला सुरक्षा तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति अभियान चलाया है। 

नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा बालिका शिक्षा के संविलियन विद्यालय खंडवाया में प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर बालिका शिक्षा तथा स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

प्रतियोगिता में विजयी संजना ,मोनिका, प्रियांशी, प्रिया, अनम, चित्रा, परी, रजनी, निशु आदि बालिकाओं को एआरपी शिकारपुर प्रियंका रूहेला, ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति, हेल्पलाइन नम्बर, मीना मंच तथा बालिका शिक्षा आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। 

एआरपी डॉ मनमोहन, ने प्रधानाध्यापक केहर सिंह, को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी तथा उपस्थित  लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में मीनू देवी, विमलेश, शबनम, वीरवती, श्यामवती, राजकुमारी, अंजू, सुमन, मोनिका, रोशनी, सपना, यशोदा, राजबाला, समेत दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक केहर सिंह, ने समस्त अतिथि तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उर्वशी गुप्ता, दविस्ता, अनुराधा, बबीता शर्मा, रमेश कुमार, तथा ममता सिसौदिया आदि का सहयोग रहा ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال