बुलंदशहर। पांच दिन के बाद भी अजय के शव नहीं मिला कोई सुराग, आरोपियों ने काली नदी में फेंका था शव, बोट की मदद से आंचरु से रामपुर तक तलाश जारी

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर के मौहल्ला शिवलोक कॉलोनी निवासी अजय शर्मा, का अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद अजय शर्मा, के शव को काली नदी में फेंक दिया है आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे दिन भी शुक्रवार को काली नदी में सर्च अभियान चलाया है। लेकिन शव नहीं मिला। 

आंचरु कला से रामपुर तक काली नदी में चलाया सर्च अभियान  

अजय शर्मा के शव की बरामदगी के लिए पुलिस ने उसके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है जिन्होंने ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अजय शर्मा की उसी रात ब्लेड से गले पर वार कर हत्या कर दी थी और शव को काली नदी में फेंक दिया। दूसरे दिन शुक्रवार को एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, पुलिस सीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अश्रु कला से रामपुर तक काली नदी में अजय के शव की बरामदगी के लिए सर्च अभियान चलाया। 

एनडीआरएफ के गोताखोरों ने चलाया सर्च अभियान

सर्च अभियान के लिए एनडीआरएफ के गोताखोरों को स्ट्रीमर के साथ बुलाया गया जिन्होंने सुबह 8:00 बजे तलाश थी जो शाम तक जारी रही गांव आंचरू कला के लोगों का कहना है। कि काली नदी में काफी संख्या में मगरमच्छ है मगरमच्छों द्वारा आए दिन गाय के बच्चों एवं अन्य जानवरों को खा लिया जाता है युवक की हत्या कर शव फेंके जाने को लगभग पांच दिन बीत चुके है ऐसे में मगरमच्छों द्वारा शव खा लिए जाने की आशंका है जिसके चलते शव मिलना बेहद मुश्किल है।

खून के काफी निशान मिले, फॉरेंसिक जांच के लिए भेज  

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा शव को काली नदी में फेंके जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की इस दौरान पुलिस को मौके पर खून के काफी निशान भी मिले है जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 

मामले का जल्दी किया जाएगा राजफाश - सीओ सुरेश कुमार

जब इस मामले की जानकारी शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार से कि तो उन्होंने बताया की मामले का जल्दी राजफाश कर दिया जाएगा। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को काली नदी में फेंक दिया है शव की तलाश काली नदी में की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال