बुलंदशहर। अजय हत्याकांड : मुखबिरी के शक में दोस्तों ने ही की थी अजय की हत्या, बेरहमी से की थी अजय की हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - जानिए क्या हैं पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। लापता अजय की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए आरोपियों ने इसका खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मुखबिरी के शक में अजय की हत्या की। मुख्य आरोपी गोल्डी और लोकेश ने हत्या के बाद शव को काली नदी में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस शव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों 29 नवंबर को शिकारपुर नगर की नई आबादी मोहल्ला शिवलोक कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का पुत्र अजय लापता हो गया था। परिजनों ने तहरीर देकर बताया था कि 29 नवंबर की दोपहर एक बजे शिवलोक कॉलोनी निवासी गोल्डी उर्फ दीपांशु अपनी शादी की पार्टी देने के बहाने अजय को बुलाने आया था। उसके साथ तैयबपुर निवासी लोकेश उर्फ भाटी, खुर्जा बस अड्डा निवासी शिवम, हाथरस निवासी सागर ठाकुर और फरीदाबाद निवासी सागर ठाकुर, तैय्यबपुर निवासी सुमित ने तहसील के पास हनी शर्मा के होटल पर शादी की पार्टी की। 

देर रात 11 बजे तक अजय के वापस न लौटने पर उसकी तलाश की। बाद में परिजन होटल पहुंचे जहां अजय की मोटरसाइकिल खड़ी थी। पूछने पर होटल मालिक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया।

शातिर अपराधी हैं गोल्डी व लोकेश

पूछताछ में सामने आया कि गोल्डी उर्फ दीपांशु व लोकेश उर्फ भाटी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर लूट आदि के कई मामले भी दर्ज हैं। पूर्व में लोकेश पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में देहात कोतवाली पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी। लोकेश व दीपांशु को आशंका थी कि उनकी मुखबिरी उनके साथी अजय ने ही की है, जिसके बाद से आरोपी उससे रंजिश मानने लगे। इसी के चलते आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया।

पहले पी शराब, फिर सर्जिकल ब्लेड से काटी गर्दन

हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पूरी योजना बनाई गई थी। आरोपियों ने पहले लोकेश के ट्यूबवेल पर जमकर शराब की। इसके बाद धोखे से सर्जिकल ब्लेड से अजय की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में डाल कर काली नदी आंचरू कलां पहुंच गए, जहां उन्होंने अजय के कपड़े उतारकर जला दिए। इसके बाद शव को काली नदी में फेंक दिया।

नदी में दूसरे दिन भी चला सर्च अभियान

आरोपियों की बताई गई कहानी के आधार पर पुलिस शव की तलाश में दो दिन से काली नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। शुक्रवार को एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने काली नदी में तलाशी अभियान चलाया। रामपुर पुल के पास नदी में दो जगह जाल बिछवाए। रामपुर से लेकर आंचरुकलां स्थित पुल तक स्टीमर व नदी किनारे पैदल मार्ग से काली नदी को खंगाला गया।

लगातार जारी है सर्च अभियान

एसएसपी संतोष कुमार सिंह, का कहना है कि दूसरे दिन भी काली नदी में अजय के शव की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को कई स्थानों पर मगरमच्छ भी नजर आए, जिससे सर्च अभियान पर फर्क पड़ा। कुछ आरोपी हिरासत में हैं, जल्द ही शव को तलाश कर लिया जाएगा।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال