बुलंदशहर। ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फसाकर उत्पीड़न करने का आरोप - जानिए क्या है पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

खुर्जा। खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव बाढ़ा के कई ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एक युवक पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर फंसाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बुधवार दोपहर को गांव बाढ़ा से पुनीत शर्मा, जयपाल शर्मा, रज्जन सिंह, बिजेंद्र, महेश शर्मा समेत कई ग्रामीण पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने एसएसपी से मिलकर बताया कि गांव की ही एक युवक आए दिन निर्दोष ग्रामीणों को तरह-तरह से परेशान करता है। ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमें दर्ज करा दिए जाते हैं।

बिना जांच करे लागों को पुलिस भेज देती है जेल

ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस भी निष्पक्ष जांच करने की बजाय निर्दोष ग्रामीणों को उठाकर जेल भेज देती है। आरोपी युवक द्वारा अब तक कई ग्रामीणों को फंसाया जा चुका है। अब आरोपी द्वारा कुछ लोगों पर चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे गांव में शांति व्यवस्था बिगड़ने की भी आशंका बनी हुई है। 

एसएसपी ने दिए मामले की निष्पक्ष जांच करने का आदेश

ग्रामीणों ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने खुर्जा देहात प्रभारी को प्रकरण में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال