अलीगढ़ | हरदुआगंज के कोंडरा में पंपसेट चोरी के मामले में युवक नामजद, जांच में जुटी पुलिस

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा के गांव कोंडरा निवासी किसान के खेत में लगा पंपसेट चोरी होने के मामले में कप्तान के आदेश पर गांव के युवक को नामजद किया गया है।

कोंडरा निवासी अशोक कुमार के मुताबिक उसके खेत पर इंजन व पंपसेट लगा हुआ है, एक दिसंबर की रात को पंपसेट चोरी हो गया, आरोप है कि चोरी की वारदात से पूर्व उसने गांव के ही भानू पुत्र गजेंद्र को खेत के आसपास घूमते देखा था, किसान द्वारा थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर अशोक द्वारा पुलिस कप्तान से गुहार लगाने पर भानु के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال