निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा में प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास का लाभ पाने के लिए किए गए आवेदनों पर पात्रता की जांच-दर जांच के बाद पात्र पाए गए आवेदन डूडा की लेटलतीफी से निराश हैं, पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने डीएम को पत्र भेजकर आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
हरदुआगंज में अगस्त माह में पीएम आवास योजना के आवेदकों की पात्रता की जांच डूडा कर्मियों के साथ तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने संयुक्तरूप ये की थी, त्रिस्तरीय जांच में 58 आवेदक पात्र पाए गए थे, ये सूची एसडीएम की संस्तुति के बाद डूडा कार्यालय पहुंचने के बाद भी बीते चार माह में आवेदकों को पहली किस्त प्राप्त नहीं हो सकी। पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने सर्दी के मौसम में खुले परिसर में रह रहे कई परिवारों का हवाला देते हुए डीएम को पत्र भेजकर पीएम आवास की प्रथम किस्त दिलाने की मांग की है।