डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना सासनीगेट क्षेत्र के सराय पीतांबर में सट्टे में हार-जीत को लेकर सटोरिए आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनमें जमकर पथराव हुआ। बीच-बचाव कराने गए एक पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सासनीगेट इलाके के सराय पीतांबर में खुलेआम सट्टा होता है। हार-जीत को लेकर रविवार देर रात दो पक्ष आमने सामने आ गए। गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी और पथराव होने लगा। इससे वहां हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी पथराव होता रहा। इसी दौरान एक पत्थर वहां सादा वर्दी में पहुंचे सिपाही सचिन कुमार को लग गया। पत्थर लगने से वह घायल हो गया। हालांकि इस दौरान सटोरिया भाग जाने में सफल रहे।
सासनीगेट के प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि मामले में आठ सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।