अलीगढ़ | अनाज के साथ नमक, रिफाइंड व चने का भी होगा वितरण, ऐसे लें फायदा

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : प्रदेश सरकार की तरफ से वितरित किए जाने वाला मुफ्त राशन का इस बार 12 दिसंबर से वितरण शुरू हो सकता है। पहली बार सरकार गेहूं, चावल के साथ ही रिफाइंड व चना भी वितरित होगा हालांकि, अभी तक शासन स्तर से सभी दुकानों के लिए इन सामानों की आपूर्ति नहीं हुई है। ऐसे में कुछ दुकानों पर मुफ्त राशन वितरण में देरी भी हो सकती है। ब्लाक स्तर से नोडल अफसरों की निगरानी में यह वितरण होगा।

योजना का किया विस्तार

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि जिले में राशन की कुल 1346 राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों पर 24596 अंत्योदय कार्ड धारक और साढ़े छह लाख के करीब कार्ड धारक पात्र गृहस्थी श्रेणी के हैं। अब तक कोरोना के चलते सरकार मुफ्त राशन बांट रही थी, लेकिन अब इस योजना का विस्तार कर दिया गया है। दिसंबर से लेकर मार्च तक यह वितरण होना है। इसमें हर महीने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नियमित राशन प्रति कार्ड तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो चना, एक किलो रिफाइंड मुफ्त मिलेगा। जबकि, अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल के साथ एक-एक किलो चना, नमक व रिफाइंड का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रति कार्ड एक किलो के हिसाब से 6622 कुंतल रिफाइंड की आपूर्ति हो चुकी है। नमक भी 80 फीसदी आ चुका है। चना अभी कम मिला है। जल्द ही अन्य सामान की भी आपूर्ति हो जाएगी। इसके बाद वितरण शुरू होगा। शुरुआत में कुछ दुकानों से वितरण होगा। इसके बाद पूरा सामान आते ही सभी दुकानों पर वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वितरण के बाद केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन का भी वितरण होगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال