ललित चौधरी
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में शनिवार शाम को युवक का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर गांव में तरह तरह की चर्चा होती रही वहीं स्वजनों ने आत्महत्या बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
गांव बरौठा निवासी ओमप्रकाश सिंह के छह पुत्रों में सबसे छोटा जुगेंद्र 18 वर्ष दसवीं का छात्र था, शनिवार शाम करीब 7:00 बजे जुगेंद्र का शव घर के कमरे में फंदे पर लटक मिला, घर मे मची चीखपुकार के बीच दरवाजा तोड़कर घर मे घुसे स्वजनों ने जुगेंद्र को मृत अवस्था में फंदे से उतारा, स्वजनों की मौजूदगी में हुई वारदात पर लोग संदिग्धता जाहिर करते रहे, सूचना पाकर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने बताया कि युवक बाहर से घूमकर आया था भाई द्वारा पढ़ने की कहकर डांटने पर कमरे में घुसकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है। इंस्पेक्टर के मुताबिक जुगेंद्र के शव का पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े स्वजनों को समझाने का प्रयास किया गया मगर वह नहीं माने जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है।