अलीगढ़ : हरदुआगंज पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में नामजद पिता-पुत्र भेजे जेल

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव में एक परिवार के बीच छिड़ी जमीनी जंग के चलते बीते माह हुए विवाद के बाद मारपीट व छेड़छाड़ के मुकदमे में नामजद पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

तालानगरी चौकी अंर्तगत गांव में सगे भाइयों के बीच वर्षों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, इसी साल मार्च के महीने में होली के दिन दोनों पक्षों में मारपीट होने पर एक वृद्ध की जान गई थी, इसके बाद रंजिश और गहरी होने पर नौ नवंबर को दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए थे, इस विवाद के बाद एक पक्ष की युवती ने अपने चाचा व दो चचेरे भाइयों के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में रामबाबू सिंह व अमित कुमार को बैरामगढ़ी बंबा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال