अलीगढ़ | जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं डीएम, खुद लगवाई झाड़ू

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने सोमवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। परिसर में गंदगी देख डीएम काफी नाराज हो गईं। अपने सामने ही कर्मचारियों को बुलाकर झाड़ू लगवाई।

सीएमओ व सीएमएस को निर्देशित किया कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक रोगी व अन्य को आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसमें किसी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। चेतावनी भी दी कि लापरवाही पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।

डीएम सबसे पहले ब्लड बैंक के पास बने सभागार में पहुंचीं। यहां दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए जा रहे थे। यहां गंदगी देख डीएम ने बहुत ही नाराजगी व्यक्त की। सूचना मिलते ही सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय भी पहुंच गए। सीएमएस डा. रामकिशन अवकाश पर बताए गए। डीएम ने सफाई कर्मचारी से झाड़ू लगवाई और दिव्यांगजनों को बैठने के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे महिलाओं-पुरुषों की लंबी कतार देखकर डीएम हैरान रह गई, क्योंकि जिस सभागार की तरफ दिव्यांग व उनके स्वजन कतार लगाए खड़े हुए थे, उस सभागार में खाली कुर्सी मेज के अलावा और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। कार्यवाहक सीएमएस डा. केपी सिंह को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यदि उनके पास चिकित्सकों का अभाव है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए आइएमए से सहयोग प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलनी चाहिए। दिव्यांगों को अकारण इंतजार न कराया जाए। उनके बैठने का समुचित इंतजाम किया जाए। संपूर्ण चिकित्सालय परिसर साफ-स्वच्छ रहना चाहिए। उन्होंने जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक सोमवार यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। बता दें कि जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायतें किसी तरह डीएम तक पहुंच गई थीं। इसकी वजह से वे अचानक निरीक्षण करने पहुंच गईं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال