डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र में गाड़ियों के पार्टस लेकर गुड़गांव से अलीगढ़ आ रहे कंटेनर में मथुरा रोड पर बिजली का तार छुलने से आग लग गई। कंटेनर चालक ने कूदकर जान बचाई।
कंटेनर से धूंआ उठता देख ग्रामीण व राहगीर दौड़ पड़े। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और कंटेनर जलकर राख हो गया। इस दौरान आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पुलिस ने कंटेनर को मथुरा रोड से हटवाया यातायात सुचारू किया।
हरियाणा के गांव लिहंगा कला निवासी कंटेनर चालक मोमिन खां पुत्र जाकिर ने बताया कि वह गुड़गांव से चार पहिया वाहनों के पार्टस कंटेनर में लेकर अलीगढ़ जा रहा था कि शनिवार को दस बजे मथुरा रोड पर गांव सहारनपुर के सामने पहुंचते ही तेतीस हजार की लाईन का तार कंटेनर से छुल गया जिससे कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर चालक ने कूदकर जान बचाई। कंटेनर से धूंआ उठता देख ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कंटेनर जलकर राख हो चुका था जिससे कुछ पार्टस भी जल चुके थे जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को रोड से हटवाया।