अलीगढ़ में रोडवेज के रंग रूप में चलती बस पकड़ी, बागपत का चालक गिरफ्तार

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : आपरेशन 420 के तहत रोडवेज के रंग-रूप में चलने वाली फर्जी बसों के खिलाफ पुलिस ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को गांधीपार्क पुलिस ने परिवहन विभाग के सहयोग से अवैध तरीके से संचालित की जा रही फर्जी रोडवेज बस को जब्त किया है। पुलिस ने बस के बागपत निवासी चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

शहर में गांधीपार्क व सारसौल बस अड्डे से कई ऐसी निजी बसें चलाईं जा रही हैं, जो बिल्कुल रोडवेज की तरह लगती हैं। इन बसों पर स्लोगन व मोनोग्राम तक लगा होता है। रंग-रूप भी बिल्कुल सरकारी बसों जैसा है। ऐसे में परिचालक यात्रियों को भ्रमित करके बस में बिठा लेते हैं। बाद में टिकट के दाम ज्यादा होने पर लोगों को ठगी का एहसास होता है। ऐसी ही एक बस (यूपी 13 एटी-1480) को गांधीपार्क थाने के एसआइ अमित मलिक ने कंपनी बाग चौराहे से जब्त कर लिया। इसके चालक का नाम बागपत के थाना सिघावली अहीर के कैरवा निवासी कर्मवीर है। थाना गांधीपार्क के प्रभारी डीबी पांडेय ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के सहयोग से शहर में ऐसी किसी भी बस को नहीं चलने दिया जाएगा, जो बिना किसी अनुबंध के रोडवेज के रंग-रूप या मोनोग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसी बसों के खिलाफ अब नियमित अभियान चलाया जाएगा। वे अपने थाना क्षेत्र में ऐसी बसों पर निगरानी के लिए लेपर्ड को भी निर्देशित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। उस समय भी कई फर्जी रोडवेज बसों को पकड़कर सीज किया गया था। उनके चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال