यूपी। उपमुख्यमंत्री को समाजवादियों ने दिखाए काले झंडे

 

रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़:  26 नबम्बर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ आगमन पर समाजवादी युवजन सभा और यूथ बिग्रेड के पदाधिकारी अलीगढ़ की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो युवजन सभा और यूथ बिग्रेड के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एटा चुंगी बाई पास पर काले झंडे दिखा कर गो बैक मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया।।  

सीओ थर्ड पूरे दलबल क्वार्सी एसओ, जवां एसओ, महुआखेड़ा एसओ, सासनीगेट एसओ, गांधीपार्क एसओ पाँच थानों की पुलिस को लेकर क्वार्सी बाईपास पर योजनाबद्ध तरीके से खड़े सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, इस पर पुलिस से कार्यकर्ताओं की ज़बरदस्त नोक झोंक हुई।

युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि ये भाजपा की सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है, अलीगढ़ में 2 साल से ज्यादा समय हो गया यूनिवर्सिटी की घोषणा हुए लेकिन यूनिवर्सिटी की चारदीवारी तक नहीं हो पाई। भाजपा सिर्फ हवाहवाई घोषणा कर रही है चुनावी फायदा लेने के लिए लेकिन जनता समझ चुकी है। भाजपा से किसान, नोजवान, छात्र, व्यापारी सभी परेशान हैं।

विरोध प्रदर्शन में युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, यूथ जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ,युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी, जिलामहासचिव रवि सैनी, राकेश यादव, शमशेर सैफी, धारा सिंह, गौरव यादव, आदेश यादव, अभिषेक, जीतू, रोहन यादव, मुकेश, प्रशांत, दुर्गेश, रिषभ, अविनाश, रजनीश आदि दर्जनों युवजन सभा और यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال