यूपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की रखी आधारशिला, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और पिछली राज्‍य सरकारों पर भी निशाना साधा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की दोपहर नोएडा के जेवर में दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। बेहद कम समय में इसका निर्माण पूरा करने की योजना तैयार कर ली गई है।

2024 में यहां से पहली उड़ान शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। यहीं से देश विदेश के विमानों को सर्विस मिलेगी। आज भी 85 प्रतिशत विमानों को रिपेयरिंग आदि के लिए विदेश भेजते हैं। अब ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा। यह एयरपोर्ट शुरू होते ही यूपी पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। यह उत्‍तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का काम करेगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्‍यों की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद से यूपी की छवि नकारात्‍मक बनाकर रखी गई।

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का अब तक सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। इसके बाद मुंबई और बेंगलुरु का एयरपोर्ट है, लेकिन अब क्षेत्रफल के हिसाब से यूपी का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत में सबसे बड़ा होगा। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

पूर्व की सरकारों ने दिखाए झूठे सपने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा। पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए। आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आजादी के सात दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है जिसका वह हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार की कोशिशों से आज यूपी देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में बदल रहा है। अब तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी तैयार होने वाला है।

युवाओं को योजगार के अवसर

हवाई अड्डे की रणनीतिक स्थिति आसपास के क्षेत्रों – अलीगढ़, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के युवाओं को योजगार के अवसर देगी. आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर भूमि में बनेगा और इसमें लगभग 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की क्षमता होगी. नौकरी के अवसर सिर्फ हवाईअड्डे पर काम से ही नहीं बल्कि भंडारण, रक्षा और भोजन जैसे संबद्ध उद्योगों से भी आएंगे.

2024 में जेवर एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा

उत्तर प्रदेश में अभी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, हिंडन, बरेली, कुशीनगर व वाराणसी में एयरपोर्ट सुचारु हैं। अगले वर्ष 2022 में अलीगढ़, चित्रकुट, आजमगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती में हवाई अड्डे बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद साल 2023 में मुरपुर (सोनभद्र) और अयोध्या में एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे। जबकि वर्ष 2024 में जेवर एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भूमिपूजन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा जानकारी दी गई थी कि पीएम नरेंद्र मोदी जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भूमिपूजन करेंगे। ये केवल उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भविष्य को प्रभावित करेगा। इसमें 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। ये एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसकी खासियत की बात करें तो एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال