यूपी। मेरठ में ओवैसी को प्रशासन ने जनसभा को अनुमति नहीं दी, मंच लगने के बाद हटा

 

रिपो० सोनू सागर

मेरठ में शनिवार को होने वाली AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा को प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी आज मेरठ में रैली करने वाले थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। ओवैसी की जनसभा के लिए पंडाल लग चुका था, मंच बन चुका था लेकिन इजाज़त न मिलने की वजह से सारा प्रबंध धरा का धरा रह गया।

देर रात तक पार्टी के नेता ओवैसी की सभा के लिए नौचंदी थाने में चक्कर लगाते रहे. मगर उन्‍हें कोई कामयाबी नहीं मिली. ऐसे में अब रैली कब होगी, इस संबंध में अभी पार्टी की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है।

मेरठ शहर के मुख्य नौचंदी मैदान में असदुद्दीन ओवैसी जनसभा करने वाले थे, आवेदन के बाद भी सभा की इजाजत न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसे प्रशासन की साजिश करार दिया है. अब अब ओवैसी मेरठ आएंगे या नहीं उसका फैसला अभी नहीं हो सका है. पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 7 से 10 दिनों से पार्टी कार्यकर्ता जनसभा की अनुमति के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे। इजाजत के लिए पत्र भी दिया गया था।

AIMIM नेताओं ने कि पहले हम नगर निगम के पास नौचंदी मैदान में सभा की इजाजत लेने गए तो वहां से हमें जिला पंचायत भेज दिया गया. जिला पंचायत गए तो उन्होने नौचंदी थाने जाने के लिए कहा. कुल मिलाकर हमें घुमाया जा रहा था. वहीं AIMIM के उपाध्यक्ष शौकत अली ने भी इस बारे में कल ट्वीट किया था और अपने ट्वीट में लिखा कि हम अनुमति लेकर रहेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال