यूपी। लापता बच्चे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान तो पुलिस ने फट से खोज निकाला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

मुरादाबाद : दीपावली के दिन ब्रजघाट पर गंगा स्नान के लिए गाजियाबाद से आए एक परिवार का चार साल का बच्चा अचानक गायब हो गया।

बीते चार दिनों से हापुड़ पुलिस इस बच्चे को खोजने में जुटी थी। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चा खोजने वाले को तीन लाख रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी थी। वहीं इस मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लिए जाने के बाद पुलिस की 11 टीमें गठित की गई थी। मंगलवार शाम को गलशहीद थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चा बस अड्डे के पास अकेले रो रहा है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे को लेकर थाने आ गई। इसके बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बच्चे स्वजनों को तलाश की गई। जिसके बाद हापड़ पुलिस ने बच्चे की पहचान करने के साथ ही उसके स्वजनों को साथ लेकर गलशहीद थाने पहुंची। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद बच्चे को स्वजनों को सौंप दिया। बीते चार नवंबर को दीपावली के दिन गाजियाबाद निवासी नीरज कुमार अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए ब्रजघाट आए थे। उनके साथ में चार साल का बेटा नितिन भी था।

परिवार के लोग बच्चे को सीढ़ियों में बिठाकर स्नान करने लगे,इसी दौरान बच्चा घाट से गायब हो गया था। आस-पास तलाश करने के बाद भी जब नितिन नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल हापुड़ पुलिस को इस मामले की सूचना दी। वहीं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया था। जिसके बाद शासन के अधिकारियों ने हापुड़ पुलिस से संपर्क कर तत्काल बच्चे को सकुशल खोजने के निर्देश दिए थे।

एसपी हापुड़ ने बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस 11 टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी थी। वहीं परिवार के लोगों ने तीन लाख रुपये इनाम देने की घोषणा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कर दी थी। मंगलवार को गलशहीद थाना प्रभारी मोहित चौधरी को बस अड्डे के पास एक बच्चे की जानकारी मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद वह बच्चे को लेकर थाने आ गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विभिन्न ग्रुप में बच्चे की फोटो भेजी। जिसके बाद उनसे हापुड़ पुलिस ने संपर्क किया। हापड़ पुलिस और स्वजनों के आने के बाद बच्चे को मुरादाबाद सीडब्लूसी के सामने पेश करने के साथ ही स्वजनों को सौंप दिया गया। हालांकि अभी तक इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका बच्चा मुरादाबाद बस अड्डे तक कैसे पहुंचा। वहीं इस मामले में हापुड़ पुलिस एक युवक को गिरफ्तार करके इस मामले की पूछताछ कर रही है।

गलशहीद थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि बस अड्डे में एक बच्चे की होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर बच्चे को थाने लाकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से स्वजनों को खोजने का प्रयास किया गया था। देर शाम हापुड़ पुलिस और स्वजनों के आने के बाद कानूनी कार्रवाई के बाद बच्चा स्वजनों को सौंप दिया गया था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال