डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अतरौली :- में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अतरौली के राजकीय कन्या इन्टर कालेज में महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती मनाई ... जिसमें प्रमुख रूप से प्रान्त छात्रा प्रमुख बहन शिवानी पचौरी जी ने महारानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन के विषय में छात्राओं को अवगत कराया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती माधवी शर्मा जी ने की और उन्होंने लक्ष्मीबाई जी के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया, इस अवसर पर
जिला संयोजक अरविंद दिलेर जी, जिला सह संयोजक भानु भारत , नगर मंत्री अनिल भारत जी ,
इस अवसर पर विक्रम सिंह (काशी भाई ) ने कहा _झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वह भारतीय वीरांगना थी जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए रणभूमि में हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे भारत स्वतंत्रता के लिए सन 1857 मैं लड़े गए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास उन्होंने ही अपने रक्त से लिखा था हम सबके लिए उनका जीवन आदर्शों के रूप में है !!
एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!