अलीगढ़ में बेखौफ बदमाश! बेटे के सामने पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : थाना सिविल लाइंस के मैरिस रोड चौराहे पर शुक्रवार रात पशु कारोबारी की हत्या के बाद शनिवार दोपहर भारी हंगामा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर परिजनों ने शव हड्डी गौदाम चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए परिजनों व समर्थकों ने पहले एम्बुलेंस का घेराव किया। जाम लगाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। परिजन एक करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी व डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल व एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया। उधर मेयर मो. फुरकान व सपा के पूर्व विधायक जफर आलम ने लोगों को समझाया, जिसके बाद लोग शासन तक बात पहुंचाने के आश्वासन पर शांत हुए। जाम खुलवाया और शव को कब्रिस्तान तक भिजवाया।

बता दें कि देहली गेट ख्वाजा चौक निवासी पशु व्यापारी कमाल खां उम्र 35 वर्ष पुत्र हनीफ खां की शुक्रवार रात उस समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई, जिस समय वह अपनी बीट कार से छोटे बेटे अबुजर व पड़ोसी किशोर को लेकर घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच रोडरेज में कार सवार नशे में धुत युवक ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। सुबह पोस्टमार्टम होने के करीब नौ बजे तक शव मृतक के घर पहुंचाया गया। शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों व स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने एंबुलेंस को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस प्रशासनिक टीम ने शव एंबुलेंस से निकलवाकर घर के अंदर तक पहुंचवाया। थोड़ी देर बाद शव दफन के लिए कब्रिस्तान जाने लगा तो फिर कई सैकड़ा की संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। शव को पहले ख्वाजा चौक पर, फिर हड्डी गोदाम चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी के बीच एक करोड़ रुपये मुआवजे की आवाज उठने लगी। लोगों की दलील थी कि कमाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए बच्चों के लिए मुआवजे की व्यवस्था की जाए। हंगामें की सूचना पर एडीएम सिटी राकेश पटेल, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, मेयर मो.फुरकान, पूर्व विधायक जफर आलम, जमीरउल्लाह, सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, सपा नेता सलमान शाहिद आदि पहुंच गए। घंटों समझाने के परिवार की ओर से प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया, जिस पर एडीएम सिटी की ओर से भरोसा दिलाया गया कि शासन में यह पत्र भेजा जाएगा। वहां से उचित मुआवजा व बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी। तब जाकर करीब दो बजे जाम खोला गया और शव को दफन के लिए ले जाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही।

चारों ओर नाकेबंदी के बाद दो घंटें में कार व हथियार समेत धरा हत्यारोपी

कारोबारी की गोली लगने की सूचना के बाद रात में ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। जगह जगह नाकेबंदी कर हत्यारोपी को ट्रेस कर कार व पिस्टल समेत करीब दो घंटें बाद ही दबोच लिया गया। उसको शनिवार सुबह जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार देर रात वारदात की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कारोबारी के परिजनों से बातचीत की। तत्पश्चात घटनास्थल पहुंचकर एवं चश्मदीद दुकानदार व वह व्यक्ति जिस से पूर्व में झगड़ा हुआ था से पूछताछ कर मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में छह टीमें गठित की थी। जिसमें जिला शवाट सर्विलेंस टीम, एसपी सिटी की शवाट स्टीम एवं क्षेत्राधिकारी तृतीय व थाना स्तर पर टीम को गठित किया गया। वहीं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी इगलास, द्वितीय व आसपास के थानों को फोर्स को भी कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लगाया गया था। आकस्मिकता को देखते हुए तत्काल टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर गाड़ी के नंबर की पहचान की गई और इसी क्रम में अभियुक्त को तत्परता से दबोच दिया गया। हत्यारोपी की पहचान विनीत कुमार निवासी थाना अतरौली अलीगढ के रूप में हुई। पुलिस ने शनिवार सुबह उसको जेल भेज दिया।

मृतक पर पूर्व में तीन मुकदमा दर्ज

मृतक पर पूर्व में तीन मुकदमें पंजीकृत हैं। जिनमें थाना देहलीगेट समेत अन्य थानों में मुकदमा दर्ज है। मुकदमें मारपीट समेत अन्य आरोपों में दर्ज है।

पशु व्यापारी पर दागी थीं ताबड़तोड़ तीन गोलियां

मैरिस रोड पर शुक्रवार की देर रात पशु व्यापारी पर एक नहीं तीन गोलियां दागी गई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। 32 बोर की गोली से हमला किया गया था। एक गोली बांए हाथ की बाजू में होकर आर-पार निकल गई थी,जबकि दो गोलियां सीने में फंसी रह गई। देर रात डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया।

दो बार कराया शव का एक्सरे

पोस्टमार्टम कर रहे डाक्टरों के पैनल को सीने धंसी गोलियां नहीं मिली। गोली न मिलने पर शव को एबुंलेंस के रखकर जिला अस्पताल एक्सरे के लिए भेज दिया। एक्सरे में गोलियां का पता लगने पर सीने में धंसी दोनों गोलियों को निकाला गया।


वर्जन-

-वारदात के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया था। चंद मिनट बाद ही गाडी नंबर ट्रेस कर हत्यारोपी को दबोच लिया गया है। उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कलानिधि नैथानी, एसएसपी


बोले एडीएम सिटी---

पशु व्यापारी की हत्या के बाद लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया था। परिजनों की मांगों को लिखित में लिया गया है। उनकी मांगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की प्रति मंगाई जाएगी। लोग शांत हो गए थे और शव को कब्रिस्तान ले गए। राकेश कुमार पटेल, एडीएम सिटी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال