निखिल शर्मा
हरदुआगंज : फसल की बुआई के समय डीएपी की किल्लत से जूझ रहे हरदुआगंज क्षेत्र के किसान सहकारी समिति पर एक गाड़ी डीएपी पहुंचने पर बेकाबू रहे, सुबह से ही लाइन में लगे किसानों को महज एक-एक बोरी डीएपी मिल सका।
कस्बा हरदुआगंज इफ्को सेंटर व सहकारी समिति बीते एक पखवाड़े से खाद की आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे किसान परेशान हैं सोमवार सुबह सहकारी समिति पर 300 बोरी डीएपी पहुंचा, जिसकी खबर पाकर भोर से ही बड़ी संख्या में किसान आ जुटे, दस बजे तक लंबी लाइन लग गई, वहीं किसानों की संख्या को देखते हुए समिति प्रभारी द्वारा एक किसान को एक बोरा डीएपी देने के फैसले पर किसान आक्रोशित हो गए, हंगामे के बीच पुलिस ने समझाबुझाकर एक-एक बोरा का वितरण कराया, वहीं भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर कस्बा प्रभारी को जिलाधिकारी के संबोधित ज्ञापन सौंपकर डीएपी की आपूर्ति कराने की मांग की।