अलीगढ़ में खाना खाने बैठा परिवार, धरना समझकर पुलिस में खलबली

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : अकराबाद क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार को स्वजन विवेचना बदलने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। अकराबाद क्षेत्र के गांव में युवती की हत्या का मामला में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे थे स्वजन। हालांकि, एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद स्वजन आंबेडकर पार्क में आकर खाना खाने लगे। यहां पुलिस को लगा कि परिवार फिर से धरने पर बैठ गया है। इससे पुलिस में खलबली मच गई। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाकर घर भेज दिया गया।

नौ सितंबर की सुबह अकराबाद के एक गांव में बाजरा के खेत में 18 साल की युवती का शव घर से करीब सौ मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला था। अनुसूचित जाति की युवती की हत्या में जांच के बाद पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। इस मामले में स्वजन ने पिछले दिनों आंबेडकर पार्क में धरना भी दिया था। पुलिस ने जांच के लिए समय मांगकर जैसे-तैसे धरना खत्म कराया। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति ले ली। इधर, मंगलवार को युवती के माता-पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायत में कहा है कि दो महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। स्वजन द्वारा बताए गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी नहीं की गई है। आरोप है कि संदिग्ध लोगों की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है। इस पर स्वजन ने विवेचना बदलने की मांग की है। एसएसपी से मुलाकात न होने पर परिवार के लोग आंबेडकर पार्क में आ गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सिविल लाइन हरीशंकर वर्मा मौके पर आ गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार खाना खाने के लिए बैठा था। धरना जैसी कोई बात नहीं थी। कुछ देर बाद परिवार खुद ही चला गया था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال