बुलन्दशहर : राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, के आवाहन पर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा कल दिनांक 28/11/2021 को सरकार द्वारा आयोजित कैट की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द की गई जिससे अनगिनत युवक और युवतियों के सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।
सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक कम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने के लिए अग्रसर है उक्त परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य को साकार करने के लिए हम मांग करते है सरकार 15 दिन के अन्दर टेस्ट की परीक्षा आयोजित कराए।
सरकार आगामी आयोजित टेस्ट परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रा भत्ता में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराएं, परीक्षा में हुए आवागमन में आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच ₹5000 की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करें।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड यश कौशिक, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ललित लोधी जिला अध्यक्ष छात्र सभा हर्ष ठाकुर प्रमोद यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, दाऊद पठान, सूर्य प्रताप सिंह, परविंदर यादव, विकास यादव, अंशुल यादव, हिलाल चौहान, सद्दाम हुसैन, हेमंत राघव, राकेश गुर्जर, रिंकू यादव, हाजी इरफान, मोहम्मद सलमान, जावेद खान, मौजूद रहे।