रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की है की बनवारीपुर, खैरपुर, मोरोनी, आचरू कला, पंचगई, कांधे, किरयावली, सुरजावली अनौना, उरदमी, अल्लीपुर, नगला घनश्यामपुर, वेदरामपुर, अजीजाबाद, पीतमपुर, आदि गांव में काली नदी का पानी किसानों के खेतों में चढ़ आया है इससे किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गई है।
नदी के पानी को तुरन्त नियंत्रित किया जाए पीड़ित किसानों को अविलंब मुआवजा दिलाया जाए शिकारपुर क्रय केन्द्र मण्डी में सरकारी कांटो पर मक्का की तोल बन्द है इससे मक्का के अतवर कोई नियंत्रण नहीं है अतः मक्का सरकारी तौल पुनः शुरू कराई जाए डीएपी व यूरिया की आपूर्ति तुरन्त सुचारू की जाए ताकि किसान प्राइवेट खाद विक्रेताओं के शोषण से बच सके।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से चेतन शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, अनूप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, नरेश सक्सेना नगर अध्यक्ष, साहब सिंह बघेल, आदि मौजूद रहे ।